शिविर में थैलेसीमिया के प्रति किया जागरूकता

Aug 27, 2023 - 15:41
 0


अलवर। दक्ष वेलफेयर सोसायटी व रोटेरी क्लब अलवर शौर्य के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को थैलेसीमिया जागरूकता तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. सत्येन्द्र ने थैलेसीमिया रोग के बारे में पूरी जानकारी दी। इस मौके पर सोसायटी के अनिल कुमार, ज्योति रानी, रामअवतार, जगदीश प्रसाद सैनी, मुकेश सैनी आदि मौजूद रहे। रोटरी क्लब अलवर शौर्य के अध्यक्ष अल्का सिंह, पूजा, कार्यक्रम संयोजिका सीए शैली अग्रवाल, रश्मि जैन, भारती, शिल्पा, अर्चना, रितु, अकुंर गोयल, सह प्रांतपाल शालिनी, रोटेरी ग्रेटर अध्यक्ष एमएल गुप्ता, रोटरी अलवर अध्यक्ष महेन्द्र गोयल आदि मौजूद रहे। महावीर इन्टरनेशनल से डॉ. सुरेन्द्र जैन, हेमन्द्र मोदी तथा जिनेन्द्र जैन का विशेष सहयोग रहा। वहीं श्वेता सैनी, जेवीवीएनएल के एस सी जेएल मीणा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।