सहायक अभियंता को दी फिर से धरने की चेतावनी

Dec 13, 2025 - 12:51
 0
सहायक अभियंता को दी फिर से धरने की चेतावनी


सुजानगढ़ (नि.सं.)। लिखित आश्वासन के बाद भी सड़क निर्माण नहीं होने पर नगरपरिषद के सहायक अभियंता विक्रम जोरवाल को कॉमरेड जगदीश नाथ ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड न. 5 लालजी सांखला के घर से कालूराम खाती के घर तक सड़क निर्माण कार्य करवाने के लिए कई बार ज्ञापन दिए गए और धरना दिया गया। जिसके बाद धरना पर आकर नगरपरिषद द्वारा लिखित में आश्वासन देकर एक माह में सड़क निर्माण की बात कही गई थी। लेकिन आज दिन तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो 22 दिसम्बर को फिर से धरना शुरू कर दिया जायेगा। 

फोटो केप्शन: सुजानगढ़-ज्ञापन सौंपते जगदीश नाथ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।