16 दिसम्बर को होगा ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन
सुजानगढ़ (नि.सं.)। एसआईआर के तहत पहली ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 16 दिसम्बर मंगलवार को होगा। इस बारे में रिटर्निंग अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा से जानकारी चाहने पर उन्होंने बताया कि मतदाता सूची कार्य प्र्रगति पर है और 16 दिसम्बर को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की 1-1 हार्ड व सोफ्ट कोपी प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार प्रत्येक बीएलओ के पास भी एक कोपी रहेगी, जिसे बीएलए भी देख सकेंगे। दूसरी ओर विधानसभा क्षेत्र के करीब 3 लाख 1 हजार वोटों में से 6 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन नहीं हो पाया। जिसके तहत अब आपतियां भी ली गई हैं और जिनके द्वारा किसी प्रकार का सम्पर्क बीएलओ या रिटर्निंग कार्यालय में नहीं किया जाता है, उनके नाम मतदाता सूची से कट जायेंगे। ड्राफ्ट मतदाता सूची में जो भी आवेदन आयेंगे, वो जायज होने पर किए जायेंगे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति