स्व. टेलर को अर्पित की श्रद्धांजली 

Dec 18, 2025 - 15:31
 0
स्व. टेलर को अर्पित की श्रद्धांजली 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय श्री नामदेव मंदिर में स्व. रामनिवास टेलर की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। समाज अध्यक्ष राजकुमार के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में गांधी आश्रम के अध्यक्ष सुभाष बैदी ने कहा कि स्व. टेलर विट्ठल संसार के काफी सालों तक सम्पादक रहे और समाज के अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर गोपीचंद, अशोक कुमार, श्रवण कुमार, धनराज, परमानंद, नारायण प्रसाद, नवरतन,नंदकिशोर आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

फोटो केप्शन: सुजानगढ़-श्रद्धांजली अर्पित करते समाजबन्धु।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।