पेंशनर समाज ने दिया प्रधानमंत्री वित मंत्री के नाम ज्ञापन
सुजानगढ़ (नि.सं.)। राजस्थान पेंशनर समाज की स्थानीय उप शाखा के अध्यक्ष रेखाराम मेहरड़ा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पेंशनर दिवस मनाया गया। डी एस नाकरा की फोटो पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुरजाराम डाबरिया पेंशन के इतिहास पर विस्तार से बताते हुए डी एस नकरा द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय में दायर पेंशन संबंधी जनहित पर पांच जजों की संविधान पीठ द्वारा पेंशनर्स के पक्ष में दिये गये निर्णय पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम को आदुराम सेनि तहसीलदार, राधेश्याम लाटा, नरेंद्रसिंह भाटी ने संबोधित किया। रामचंद्र जाट ने केंद्र सरकार द्वारा 8 वें वेतन आयोग में एक जनवरी 2026 से पूर्व के पेंशनर्स में भेदभाव करने के टर्म आफ रेफरेंस के विरोध में दिये जाने वाले ज्ञापन की जानकारी दी। इसके बाद पेंशनर्स की मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा को प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पेंशनर मन्नालाल, बजरंग लार्ल, सुखलाल, कुंदनमल, दीपाराम सांडेला, श्यामसुंदर माली, यादवेन्द्र त्रिवेदी, हड़मानाराम, श्यामसुंदर शर्मा, नंदकिशोर टेलर, रामचंद्र गुर्जर, हुकमीचंद भोजक, तिलोकराम दूधवाल, विनोद सोनी, चंद्रभान, हॉकमअली, विमल कुमार मिश्रा, नेमीचंद, हनुमाना राम गुर्जर, श्रवण स्वामी, सुल्तान खंा, रामचंद्र, सुरेंद्र पांडे, हुसैन खान, गोपाल सिंह खीचड़, आयुब खान, रजाक खान, दीने खान आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन: सुजानगढ़-ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे पेंशनर समाज के सदस्य।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति