राठौड़ के प्रयासों से कालवाड़ में राजकीय महाविद्यालय को स्वीकृति

Jul 31, 2024 - 22:41
 0


जयपुर टाइम्स
जयपुर। कैबिनेट मंत्री व झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कालवाड़ में राजकीय महाविद्यालय की स्वीकृति मिल गई है। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही कालवाड़ में राजकीय महाविद्यालय रिव्यू बजट में स्वीकृत करवा कर क्षेत्र के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। इस संबंध में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि कालवाड़ में महाविद्यालय की स्वीकृति से यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्य शहरों की ओर जाना नहीं पड़ेगा। कालवाड़ व इसके आस-पास के क्षेत्र के युवाओं को इस कॉलेज का लाभ मिलेगा। 
कॉलेज को स्वीकृति मिलने के बाद कालवाड़ के लोगों ने केबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का आभार जताया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।