सिलिसेढ़ से अलवर को मिलेगा पेयजल, 35 नलकूप और 7.5 किमी पाइपलाइन से पहुंचेगा पानी: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

सिलिसेढ़ से अलवर को मिलेगा पेयजल, 35 नलकूप और 7.5 किमी पाइपलाइन से पहुंचेगा पानी: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

अलवर। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को अलवर शहर में आयोजित होली मिलन समारोहों में भाग लेते हुए जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति को लेकर बड़ी सौगात देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब सिलिसेढ़ का पानी अलवर शहर तक पहुंचाया जाएगा, जिसके लिए 35 नलकूप और साढ़े 7 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके टेंडर भी जारी हो चुके हैं और कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

यह घोषणा उन्होंने अग्रवाल धर्मशाला और पुराने सूचना केंद्र में आयोजित दो कार्यक्रमों के दौरान की। भूपेंद्र यादव ने बताया कि पहले यह कहा जाता था कि सिलिसेढ़ का पानी अलवर तक नहीं पहुंच सकता, लेकिन अब नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड से इसकी अनुमति मिल चुकी है, जिससे यह योजना साकार हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे अलवरवासियों की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा।

उन्होंने ईआरसीपी परियोजना की प्रगति की भी जानकारी दी और बताया कि रूपरेल नदी में पानी लाने की दिशा में बड़ी बाधा वन क्षेत्र थी, जिसके प्रस्ताव को अब नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। यह योजना भी जल्द ही पूरी होगी और जिले को लाभ मिलेगा।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने टाइगर मैराथन का भी जिक्र किया जिसमें करीब 12 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि अगले साल इस 21 किमी लंबी मैराथन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा और 97 देशों को इसमें शामिल किया जाएगा।

कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तर महासिंह चौधरी, दक्षिण अशोक गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।