नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने की सभा, निकाली रैली नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने साधा राज्य सरकार पर निशाना

Nov 2, 2023 - 15:48
 0


सुजानगढ़ (नि.सं.)। भाजपा प्रत्याशी के रूप में संतोष मेघवाल ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी रमेश कुमार के समक्ष दाखिल किया। इस दौरान प्रभुसिंह आसरासर, एडवोकेट निर्मल कुमार सिंगोदिया, अशोक पारीक, नेता प्रतिपक्ष जय श्री दाधीच, तनसुख प्रजापत सहित अनेक लोग मौजूद रहे। नामांकन से पहले गणेश मंदिर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी संतोष मेघवाल ने धोक लगाकर आर्शीवाद लिया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के सानिध्य में नामांकन सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी संतोष मेघवाल ने कहा कि आप सभी मेरे पर आशीर्वाद बनाकर विजयी बनावें और मेरे विधायक बनने पर आम जनता और कार्यकर्ता विधायक बनेगा। संतोष मेघवाल ने चूरू जिला सांसद राहुल कस्वां के मीटिंग में नहीं आने पर सफाई देते हुए कहा कि वो हमारे साथ हैं और दिल्ली में जरूरी काम होने के कारण वो नहीं आ पाये हैं। 
 नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आम जनता को छलने का काम किया है और इनकी सारी लोक लुभावनी योजनाएं चुनावों को देखते हुए लागू की गई, जिनका जनता को लंबे समय तक फायदा नहीं मिल सकता। राठौड ने सालासर रोड़ पर राम दरबार की मूर्तियां नहीं लगाये जाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि पेपर लीक के नाम से मशहूर सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, इसलिए प्रदेश से कांग्रेस सरकार की विदाई तय है। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने भी मतभेद भुलाकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। कार्यक्रम में पंजाब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रमसिंह चीमा, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, चूरू भाजपा प्रत्याशी हरलाल सारण, नेता प्रतिपक्ष जय श्री दाधीच, वासुदेव चावला, अशोक पारीक, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, महावीर सिंह पार्वतीसर, उप प्रधान सरीता ढ़ाका, पार्षद शर्मिला सोनी, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, मुकेश सिंह बीदावत, मंडल भाजपा अध्यक्ष भागीरथ करवा सहित अनेक लोगों ने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में तनसुख प्रजापत, धर्मचंद सोनी, एडवोकेट मनीष दाधीच, रिछपाल बिजारणिया, वैद्य भंवरलाल शर्मा, मनोज ढ़ाका, सीताराम भोभरिया, कुंदनमल पुनिया, नरेंद्र गुर्जर, प्रकाश भार्गव, अमित मौसूण, साकिर बैसवा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन नरेंद्र सिंह भाटी ने किया। भाजपा की प्रधान मनभरी देवी मेघवाल कार्यक्रम में नहीं दिखीं। इदरीश खिची सहित अनेक युवाओं ने कार्यक्रम में भाजपा पार्टी का दामन थामा। सभा के बाद स्टेशन रोड़ सहित मुख्य बाजारों से रैली निकाली गई। जिसमें नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, भाजपा प्रत्याशी संतोष मेघवाल आदि लोग खुली कार में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए चल रहे थे। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। कच्छी घोड़ी का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। 

रतनगढ़ विधायक का विडियो हुआ वायरल - 
 दूसरी ओर शोसल मीडिया पर रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि का विडियो वायरल हो गया है, जिसमें वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों की बहुत सारी शक्लें यहां पर नजर आ रही हैं और आप सबको मैं 4 नवंबर को रतनगढ़ के अंदर मेरे नामांकन कार्यक्रम में जरूर पधारें। जिससे कुछ लोगों द्वारा ये कयास लगाये जाने लगे हैं कि कितने लोग इस कार्यक्रम में रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आये थे। 
नाराज नेताओं को मनाया राठौड़ ने - 
 खेमाराम मेघवाल के घर पर राजेंद्र राठौड़ नाराजगी दूर करने के लिए गए, तो वहां पर करीब दो सौ लोग मौजूद थे। वहीं कार्यकर्ताओं ने अपनी बातें राजेंद्र राठौड़ के समक्ष रखी और सारी शिकायतों के निवारण का आश्वासन उन्होंने दिया। दूसरी ओर बंद कमरे में करीब 10 मिनट तक खेमाराम मेघवाल और राजेंद्र राठौड़ के बीच बात हुई, जिसके बाद राजीनामे की भावना से कार्यकर्ता संतोष मेघवाल की नामांकन सभा के लिए रवाना हो गए। लेकिन फिर भी कुछ नेता और कार्यकर्ता वहीं रूक गए और नामांकन सभा में नहीं गए। जिससे यह सवाल अब राजनीतिक गलियारों में तैरने लगा है कि क्या ये राजीनामा करने वाले लोग मन से भाजपा की जीत के लिए प्रयास करेंगे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।