कार्यकताओ ने सांसद दिया कुमारी का किया भव्य स्वागत

Dec 29, 2022 - 16:07
 0
कार्यकताओ ने सांसद दिया कुमारी का किया भव्य स्वागत

पावटा।कस्बा पावटा में गुरूवार को सांसद राजकुमारी दिया कुमारी का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कमलजीत सिंह ने सांसद दिया कुमारी को तलवार भेंट की। वहीं भोमाराम गुर्जर जिला पार्षद, नरपत सिंह ललाणा ने चुनरी ओढाई, कार्यक्रम आयोजक बिशन सिंह भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष भौनावास ने चांदी का मुकुट पहनाकर सांसद दिया कुमारी का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद दिया कुमारी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि साकार में कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है। सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर इस सरकार को उखाडकर फें कने का कार्य करना है। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, पूर्व जिला पार्षद ललित गोयल, गजेंद्र सिंह, शक्ति सिंह, विनोद सिंह, मोहित शर्मा, जोगिंदर सिंह, कुलदीप सिंह ठीकरिया, मोनू सिंह तुलसीपुरा, शक्ति सिंह, पवन सिंह कुजोता, विकास सिंह करौड़ी, सीपी शर्मा, नरेंद्र गुर्जर, पवन गुर्जर, महेश चोरिया, हरद्वारी लाल स्वामी, सोमदत्त यादव, किशन यादव, कौशल, रामसिंह, प्रदीप स्वामी, हरी सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।