आधार उपभोक्ता केंद्र का हुआ शुभारंभ

सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय बीएसएनएल कार्यालय में आधार उपभोक्ता सेवा केंद्र का चूरू उप महाप्रबंधक अनिल कुमार विज, उपमंडल अभियंता दिनेश ओजवानी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक बीएसएनएल की सभी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। पहले ग्राहकों को एसडीई या जेटीओ के फील्ड पर चले जाने पर इंतजार करना पड़ता था, पर अब बीएसएनएल की सेवाओं के साथ-साथ आधार से संबंधित कार्य भी सुचारू रूप से सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर होगा। कार्यक्रम में राजेश मीणा, कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी सहित बीएसएनएल के सभी चैनल पार्टनर्स उपस्थित रहे।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।