बिलानाम भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांगआंदोलन की चेतावनी
बिजौलियां। आंटी (नीमडीगांव) के आदिवासी भील समाज के ग्रामीणों ने बिजौलियां उपखण्ड अधिकारी व थानाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर
राणाजी का गुढ़ा पटवार हल्का के ग्राम आंटी (नीमडीगांव) में स्थित बिलानाम आराजी संख्या 495 रकबा 5.6170 हैक्टेयर व आराजी संख्या 496 रकबा 9.6153 हैक्टेयर भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग की।ज्ञापन में आरोप लगाया कि गोपाल बंजारा, ऊँकार बंजारा, भंवर बंजारा, सदा बंजारा, भैरू बंजारा, महेश बंजारा, अनिल बंजारा व शंकर बंजारा निवासी चम्पापुर समेत 30-40 व्यक्ति बिलानाम भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं।वर्तमान में जेसीबी एवं ट्रैक्टरों की सहायता से पत्थर की चारदीवारी की जा रही हैं। नीमड़ीगांव के ग्रामवासियों द्वारा अवैध कब्जे का विरोध करने पर उक्त व्यक्तियों पर गाली-गलौच एवं मारपीट करने व मौके पर हथियार व बन्दूक लेकर घूमने का आरोप भी लगाया।प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने की स्थिति में नीमड़ी गांव के ग्रामीणों द्वारा आन्दोलन व भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी गई।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति