प्रजापति समाज के लोगों की बैठक का हुआ आयोजन,  विवाह सम्मेलन का आय व व्यय का दिया ब्योरा

Jun 10, 2024 - 22:44
 0

 

शाहपुरा।श्री श्रीयादे प्रजापति सामूहिक विवाह समिति की बैठक त्रिवेणीधाम स्थित प्रजापति धर्मशाला में समिति सचिव प्रभुदयाल मारवाल मनोहरपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में समिति कोषाध्यक्ष गोपाल कुम्हार शाहपुरा ने जानकीनवमी को सम्पन्न हुए ग्यारह जोड़ो के ग्यारहवें निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के आय- व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया व बैठक में उपस्थित समाजबंधुओं की कमेटी गठित कर सम्पूर्ण प्राप्ति रशीद,बिल-वाउचर,केश बुक की सत्यापित जाँच करवायी गई एवं समस्त लेखा जोखा सही पाये जाने पर चार्टेड अकाउंटेंट से वार्षिक ऑडिट करवाने एवं पम्प्लेटो में प्रकाशित करवाने का प्रस्ताव लिया गया।बैठक में उपस्थित समिति पदाधिकारियो ने गाँव गाँव घूमकर चन्दाराशि एकत्रित नही करने के समिति के निर्णय के बावजूद भामाशाहों द्वारा यथास्थान दिए गए भरपूर आर्थिक सहयोग के लिए समस्त भामाशाहों का आभार जताया व समिति के उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।बैठक में समिति अध्यक्ष श्यामसुन्दर प्रजापति मनोहरपुर,पूर्व अध्यक्ष जमनलाल खटकड़,गिरधारी देवीपुरा,संरक्षक मूलचन्द  खटकड़,ग्यारसीलाल ,नागरमल,बाबुलाल मांजीपुरा,लक्ष्मीनारायण खेजरोली,प्रहलादसहाय बिलान्दरपुर,सहसचिव बाबुलाल चिमनपुरा सहित कई समाजबन्धु उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।