कार्यकर्ता ही बनाता है पार्टी को मजबूत - मिश्रा आम आदमी पार्टी की बैठक आयोजित

Jun 28, 2023 - 17:00
 0
कार्यकर्ता ही बनाता है पार्टी को मजबूत - मिश्रा आम आदमी पार्टी की बैठक आयोजित


चूरू। गुरूवार को आम आदमी पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि एक कार्यकर्ता ही है जो पार्टी को अपनी मेहनत से मजबूत बनाता है। कार्यकर्ता ही पार्टी का की जीत का सूत्रधार होता है। बैठक में विशिस्ट अतिथि चूरू लोकसभा इन्चार्ज डॉ.धनपत चैधरी , लोकसभा सचिव  भोजराज मेहला, बीकानेर लोकसभा इंचार्ज पुनीत डाल व डिस्टिक इंचार्ज मनीष मेघवाल, गंगानगर लोकसभा इंचार्ज सुखविंदर सिंग व डिस्टिक इंचार्ज शंकर मेघवाल ने भी विचार व्यक्त किए। अल्पसंख्यक विंग के जिलाध्यक्ष संजय खान घांघू ने भी सभा को संबोधित किया। 
इस अवसर पर आदिल खान, सत्तार खान, साजिद खान, इशहाक कुरेशी, निजामुदीन खान, आसिफ लुहार, नासिर हूसेन, दिवेश कुमार, आदि उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।