महिलाओं ने पेयजल समस्या को लेकर घाटला, पड़ीसल मार्ग पर लगाया जाम
खैरथल। कस्बे के समीपवर्ती ग्राम सिवाना की महिलाओं ने गुरुवार को पानी की किल्लत के चलते घाटला, पड़ीसल मार्ग पर सिवाना के रेल फाटक संख्या 98 के पास मार्ग पर जाम लगा दिया। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी रिया डाबी सहित अन्य अधिकारियों ने एक घंटे की समझाइश करते हुए महिलाओं को आश्वासन देकर घर भेजा।
नाराज महिलाओं ने बताया कि पिछले कई महीनों से पूरे गांव में पीने के पानी की किल्लत हो रही है। कई बार विधायक, प्रधान सहित जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते थक गए हैं। महिलाओं ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि गांव में स्कूल के पास लगी सरकारी बोरिंग में पानी सूख जाने की वजह से किल्लत हो गई है। सर्दी में पूरी रात पानी के लिए भटकना पड़ता है। चार चार सौ रुपए में पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। उन्होंने शीघ्र ही पानी की व्यवस्था कराए जाने की साथ ही गांव में तुरंत नई बोरिंग लगाए जाने की मांग की।
इस पर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी रिया डाबी ने मौके पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को बुला कर तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अब जलदाय विभाग द्वारा रोजाना चार टैंकर पानी दोनों टंकियों में डाले जाएंगे के आश्वासन मिलने पर महिलाओं ने जाम खोल दिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार रामकिशन, खैरथल थानाधिकारी भगवान सहाय मय जाब्ता के साथ मौजूद रहे।