बागावास अहिरान में खेल मैदान आवंटित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

Jan 7, 2023 - 15:45
 0
बागावास अहिरान में खेल मैदान आवंटित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

विराटनगर। बागावास अहिरान में खेल मैदान आवंटित करने की मांग को लेकर बागावास अहिरान के ग्रामीणों ने विधायक इंद्राज गुर्जर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों की मांग है कि बागावास अहिरान में स्टेडियम व उसकी चारदीवारी व ट्रैक बनवाने की कृपा करें। ग्रामीणों ने विधायक से कहा की जैसा कि आपने और ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनवाया है वैसे ही बागावास अहिरान को भी यह सौगात देने की कृपा करें। जिससे कि बागावास अहिरान के युवा भी खेलों की ओर अपनी रुचि बढ़ा पाए साथ ही बढ़-चढ़कर खेलों में हिस्सा लेकर प्रतियोगिताएं जीतकर गांव का नाम रोशन कर सके। साथ ही भारतीय सेना की तैयारी करने वाले युवाओं की भी मजबूत तैयारी हो सके। इस दौरान युवा नेता सुरेश यादव,सामाजिक कार्यकर्ता सतार खान, अशोक मीणा,घनश्याम यादव, हरिसिंह यादव, सुमेर यादव,शिम्भुदयाल यादव, महेश यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।