हिला सप्ताह के अंतर्गत हुई विविध गतिविधियां

Mar 14, 2023 - 15:15
 0
हिला सप्ताह के अंतर्गत हुई विविध गतिविधियां

खैरथल। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में कालेज शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्रभारी संकाय सदस्य सरस्वती मीणा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण रैली और खेलकूद गतिविधियों में खो खो और रूमाल झपट्टा इत्यादि गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। प्राचार्या डॉ अंजू रानी ने विद्यार्थियों को खेलकूद गतिविधियों के महत्व को समझाया। खेलकूद गतिविधियों का संचालन दीपक चांदवानी ने किया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन साक्षी जैन और राजवीर मीना के नेतृत्व में किया गया। इन गतिविधियों के दौरान संकाय सदस्य डॉ आर के उपाध्याय, डॉ विजय गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश चंद, विक्रम सिंह, शिवराम, सौम्या बारेठ आदि उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।