दो गरीब परिवारों को मिली आर्थिक सहायता

Jan 4, 2023 - 16:30
 0
दो गरीब परिवारों को मिली आर्थिक सहायता

 खैरथल। विगत तीन वर्षों से गरीबों को भोजन खिलाने व गरीब असहाय को आर्थिक मदद करवाने वाली संस्था रोटी बैंक खैरथल के सदस्यों ने मंगलवार को दो गरीब परिवारों को ग्यारह - ग्यारह हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई है। रोटी बैंक के सदस्य व नगरपालिका खैरथल में नेता प्रतिपक्ष विक्रम चौधरी ने बताया कि करीब एक माह पूर्व किशनगढ़ रोड स्थित गन्दे नाले के पास जालौर निवासी चावला राम जो दुर्घटना में घायल हो गए थे व रसोई में काम करते समय झुलसी गुरू नानक कालोनी निवासी गरीब परिवार की बच्ची सहित दोनों को ग्यारह - ग्यारह हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की गई। इस मौके पर रविदास,जीतू भारती, विक्की कौशलानी, पार्षद नारायण छंगाणी, रामचंद्र जाटव, पवन वासु, राजेन्द्र चौधरी, रामकरण खटाना, रितिक चौधरी समेत अनेकों सदस्य मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।