श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

Apr 19, 2023 - 15:28
 0
श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

मुंडावर। पूर्व विधायक व संसदीय सचिव स्व धर्मपाल चौधरी की 5वी पुण्यतिथि के अवसर पर जाट बहरोड़ उनके समाधी स्थल पर हवन व श्रद्धांजलि सभा रखी गयी जिसमे स्व  धर्मपाल की पत्नी विमला देवी पुत्र मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी व अमित धर्मपाल चौधरी , भाई शीशराम चौधरी सभी सम्पूर्ण परिवार के साथ समाधी स्थल पर पहुँचकर हवन किया व उनके चित्र के आगे पुष्पांजली कर उन्हें याद किया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उम्मेद भाया, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवान यादव, मुंडावर प्रधान प्रतिनिधि महेश गुप्ता, महिला जिलाध्यक्ष चित्रा शर्मा, कविता यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष दलीप यादव, मुंडावर सरपंच सोनू भारद्वाज, सोरखा सरपंच सरजीत चौधरी, सिरयानी सरपंच उमाशंकर यादव, पूर्व विधायक रमेश खिंची, पेहल सरपंच मुकेश यादव, ततारपुर सरपंच बिल्लु यादव, नीमराणा नगरपालिका चेयरमैन शिब्बू सेठ, सरपंच जसवंत यादव, सरपंच उदय जोरिया, जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी, संदीप यादव, ईश्वर यादव, सरपंच अजीत यादव, एमपीएस जनप्रतिनिधि सुंदरपाल यादव, सरपंच मुकेश चौधरी, सरपंच धर्मेंद्र चौधरी, सरपंच मुकेश चौधरी, सुनील चौहान, रूपेश यादव, सरजीत चौधरी, व भारतीय जनता पार्टी के समस्त एमपीएस व हजारो की संख्या में उपस्थित जनसमूह ने स्व धर्मपाल चौधरी को याद किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।