रेल फाटक के पास लग रहा जाम, वाहन चालक परेशान

Apr 3, 2023 - 15:22
 0
रेल फाटक के पास लग रहा जाम, वाहन चालक परेशान

खैरथल। कस्बे के रेलवे फाटक संख्या 93 के पास, चालीस फुटा रोड के मुहाने पर प्रतिदिन अलसुबह से लगने वाले लोगों के जमावड़े से जाम लग रहा है। इससे दुकानदारों सहित आमजन बेहद परेशान हैं, लेकिन प्रशासन कुंभकर्णी नींद से नहीं जाग रहा है। फाटक के आसपास के लोगों ने बताया कि कई वर्षों से मजदूरी के लिए लोगों का जमावड़ा लग जाता है। जिससे आमजन काफी दुखी हैं। ये लोग झगड़ा करने के अलावा गुटखा खाकर दुकानों के बाहर थूक देते हैं। रेल फाटक बंद होने पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग जाती हैं लेकिन ये नहीं हटते। पालिका ने समाधान के लिए इनके बैठने की जगह बनाई लेकिन इन्हें रास नहीं आया। कई बार सीएलजी बैठक में भी यह मुद्दा उठाया, लेकिन ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।