आमजन को योजनाओं से लाभांवित कराने व उनके जायज कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करें - मंत्री रावत

आमजन को योजनाओं से लाभांवित कराने व उनके जायज कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करें - मंत्री रावत


- उद्योग मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर किया निर्देशित
अलवर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने मंगलवार को बानसूर व नारायणपुर में जनसुनवाई कर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।
मंत्री रावत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए आमजन के हित में राज्य सरकार की योजनाओं से लाभांवित करें एवं उनके जायज कार्यों को तत्परता से निस्तारित करावें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने हेतु महंगाई राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें अधिक से अधिक रजिस्टे्रशन कर आमजन को योजनाओं से लाभांवित करावें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिये कि क्षेत्र में आयोजित होने वाले महंगाई राहत कै पों का अधिक से प्रचार प्रसार कर योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान की जावे। इसके साथ ही कै पों में आने वाले लोगों का मौके पर ही रजिस्टे्रशन कर योजनाओं से लाभांवित करावें।
उन्होंने निर्देश दिये कि पीडब्ल्यूडी, जलजीवन मिशन, आरएसबी, पीएचईडी के शेष रहे कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करें। साथ ही इन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने निर्देश दिये कि जो ठेकेदार कार्यों में गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं करने, कार्य को लंबित रखने व अच्छा कार्य नहीं करने पर उनको ब्लैक लिस्ट करें। उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निरोगी राजस्थान के सपने को साकार करते हुए क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा कि नारायणपुर अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे, लैब मशीने आदि कार्य कराए गए हैं, जिनसे अस्पताल की सुविधाओं में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित कराई गई है, जिनका लाभ आमजन को दिया जाए। साथ ही सुनिश्चित करें कि आमजन को दवाओं, जांच आदि का लाभ दिया जावे।
इसके पश्चात मंत्री रावत ने बानसूर व नारायणपुर में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि आमजन के पानी, बिजली, भूमि संबंधी कार्यों को त्वरित निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि आमजन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आमजन से कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालिए की गई है जिनका जागरूक रहकर लाभ उठावे।
उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने मंगलवार को बानसूर क्षेत्र की ग्राम पंचायत आलमपुर में महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गावो के संग अभियान का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
इस अवसर पर नगर पालिका बानसूर के चैयरमेन नीता सज्जन मिश्रा, उपखण्ड अधिकारी राहुल सैनी, तहसीलदार राजेंद्र मोहन, भोमाराम भड़ाना, नीरज तोंगरिया, भीमसिंह गुर्जर, मनोज यादव, भवानी सैनी,  राजू रैगर, हीरालाल धाभाई, भागीरथ सैनी, मोहन, छाजू सैनी, कमलेश गुर्जर सहित जनप्रतिनिधिगण, संबंधित अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।