बंदरों ने मचाया आतंक करीब आधा दर्जन लोगों को काट चुके.. कस्बेवासियों ने पालिका में दिया ज्ञापन..

Sep 15, 2023 - 16:05
 0


उदयपुरवाटी।
कस्बे में उत्पात मचाने वाले बंदरो पकड़ने को लेकर पालिका में ईओ के नाम एसआई विष्णु सरपटा को दिया ज्ञापन। गौरतलब है कि कस्बे में कई दिनों से लाल व काले बंदरो ने आतंक मचा रखा है जिसके कारण कस्बे के वार्ड नंबर 16 एवं वार्ड नंबर 20 में बंदरों ने तीन से चार महिलाओं को काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। कस्बे में डर का माहौल बना हुआ है बंदरों के आतंक के कारण मोहल्ले में बिजली के तार भी टूट गए जिसकी भी शिकायत बिजली विभाग में कर दी। उसके बावजूद भी बंदर पकड़ने को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसलिए पालिका में बंदरों को पकड़वाने की समस्या को लेकर एसआई विष्णु सरपटा को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार एक महिला बंदर से जख्मी होकर सीकर भर्ती है। एसआई  विष्णु सरपटा ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए बंदर पकड़ने के लिए टीम गठित की परंतु शाम तक बंदर पकड़ने में असमर्थ रहे बंदर ऊपर पहाड़ी की तरफ चले गए सुबह वापस टीम बुलाकर रेस्क्यू किया जायेगा। ज्ञापन देंने के दौरान पार्षद संदीप सोनी, अंकित कांटीवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।