'हर घर तिरंगा हर मन तिरंगा का दिया संदेश

अलवर। 'मेरा संकल्प हर घर तिरंगा की शुरुआत रविवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा से भाजपा युवा नेत्री रिंकी वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ की। जहां भाजपा युवा नेत्री रिंकी वर्मा ने साथ मिलकर प्रत्येक बूथ पर 'हर घर तिरंगा हर मन तिरंगाÓ का संदेश दिया ओर कहा कि 'हर घर तिरंगा हर मन तिरंगा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है। उन्होंने अलवर ग्रामीण विधानसभा के मंडल बहादुरपुर, चिकानी में मंडल अध्यक्ष सतवीर यादव के नेतृत्व में युवा मोर्चा के भाविक जोशी, एमपीएस अरसाद ख़ान, ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष इब्राहिम ख़ान, बूटासिंह, पद्मचंद जाटव, मुकेश सांवरिया मण्डल के बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।