स्कूटी पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

Dec 24, 2022 - 16:44
 0

खैरथल।
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में सत्र 2020-21 में प्रवेश लेने वाली तीन छात्राओं को राज्य सरकार की योजनाओं के अंतर्गत स्कूटी प्रदान की गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू रानी ने बताया कि गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला तथा कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली की उपस्थिति में महाविद्यालय की तीन छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई। छात्रवृत्ति प्रभारी सरस्वती मीणा ने जानकारी दी कि बीए तृतीय वर्ष की छात्रा काजल और अंजना को राज्य सरकार की काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत तथा मनीषा गुर्जर को देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत स्कूटी प्रदान की गई।
उधर, गीता देवी डिग्री महाविद्यालय नांगल मौजिया खैरथल की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा पूजा यादव पुत्री राकेश यादव को राज्य सरकार की काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी दी गई।
इस अवसर पर राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे पी यादव ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।