विधायक ने पूजा के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने पर किया सम्मान

Jun 16, 2023 - 16:19
 0
विधायक ने पूजा के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने पर किया सम्मान

मुंडावर। विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने ग्राम सरायकलां में पहुँचकर सरायकलां ग्राम निवासी पूजा पुत्री स्व मोतीलाल मिस्री का असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद पर PGDAV COLLEGE UNIVERSITY OF DELHI में चयन होने पर विधायक ने उनके घर पहुँचकर पूजा बेटी का साफा ओर मालाओं से मान सम्मान किया विधायक ने कहा कि पूजा बहन ने मुंडावर का नाम रोशन किया है पूरे मुंडावर के लिए यह गर्व की बात है। 
इस दौरान प्रधानपति महेश गुप्ता, स्थानीय सरपंच चन्द्रकला चौधरी, सतपाल फतेह सिंह, पीपली सरपंच उमेश यादव, बुधराम मीणा पूर्व सरपंच, सुरेश ढीलन, भूप सिंह, बहादुर मीणा, जीतराम चौधरी, बहन पूजा के भाई संदीप मीणा, मनोज मीणा आदि उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।