टीम स्वयंभू  ने गायो को सर्दी से बचाने के लिए उड़ाई बोरीया, खिलाया गुड और लापसी

टीम स्वयंभू  ने गायो को सर्दी से बचाने के लिए उड़ाई बोरीया, खिलाया गुड और लापसी

टीम स्वयंभू  ने गायो को सर्दी से बचाने के लिए उड़ाई बोरीया, खिलाया गुड और लापसी

तारानगर

जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है ऐसे में हर किसी को ठंड सता रही है जिसको देखते हुए कस्बे के गौ भक्तों ने गायों को बोरीया उड़ाई तथा गुड और लापसी ,रोटी  खिलाई । टीम स्वयंभू  ने भयंकर ठंड में देर रात तक गायों को ठंड से बचने के लिए गो वंश के ऊपर बोरी उठाकर उन्हे लापसी,गुड़,रोटी खिलाकर  अंग्रेजी नव वर्ष मनाया। इसी दौरान अक्षय हँसावत,तुषार हँसावत,
दिलीप शर्मा ,नीलेश शर्मा, कमल भोजक,राकेश टाक ,अनुराग चौरसिया ,रतन शेखावत, योगेंद्र राठौड़, रवि गोस्वामी,ध्रुव शर्मा आदि लोग मौजूद रहे