26 जनवरी को होगा श्री श्याम मंदिर (वृंदावन धाम), मानसरोवर का एकादशम पाटोत्सव 2023

Jan 25, 2023 - 16:47
 0
26 जनवरी को होगा श्री श्याम मंदिर (वृंदावन धाम), मानसरोवर का एकादशम पाटोत्सव 2023

जयपुर: एशिया की प्रथम आवासीय कॉलोनी मानसरोवर मे स्थित श्री श्याम मंदिर (वृंदावन धाम) मे श्री श्याम सखा परिवार सेवा समिति (रजि) के तत्वावधान मे ग्यारहवां पाटोत्सव (3 दिवसीय उत्सव) मनाया जा रहा है। बुधवार, 25 जनवरी को प्रात: 9 बजे से मानसरोवर से श्री श्याम मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई तथा सांय 6.30 बजे संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी गयी। सुंदरकांड वाचक पंडित दिनेश दाधीच रहे। गुरुवार, 26 जनवरी को बाबा श्याम का अभिषेक एवम् हवन तथा शाम 6.15 बजे से हरि इच्छा तक भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे सोनी सिस्टर्स, दिल्ली से नेहा-शिल्पा, जयपुर से अमित नामा, गोपाल सैन, पुरुषोत्तम बृजवासी तथा दो नन्हे गायक नायला (जयपुर) से यश-राज अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। शुक्रवार, 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बाबा का विशाल भंडारा होगा। श्री श्याम औषधालय का भव्य उद्घाटन श्री श्याम मंदिर मे गुरुवार, 26 जनवरी को 12.15 बजे श्री श्याम औषधालय का भव्य  उद्घाटन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज के द्वारा किया जायेगा। इसमे सभी श्याम भक्तो का नि:शुल्क उपचार किया जायेगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।