खडे ट्रेलर में शोर्ट सर्किट से लगी आग कोई जन हानि नहीं

Jan 2, 2023 - 15:45
 0
खडे ट्रेलर में शोर्ट सर्किट से लगी आग कोई जन हानि नहीं

गुरला/ नेशनल हाईवे 758 स्थित उदयपुर राजमार्ग पर छोटी कारोई के पास रात्री दस बजे होटल पर चाय पिने के लिए ड्राइवर ने रोका उसी दौरान ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गईं इसकी सुचना कारोई पुलिस, हाईवे पेट्रोलिग ,फायर ब्रिगेड को दी आग की सुचना मिलते ही कारोई थाना अधिकारी हंस पाल सिंह व पेट्रोलियम अधिकारी भेरू सिंह संजय खान मोके पर पहुंचे। गंगापुर व भीलवाड़ा से फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया हाईवे पेट्रोलिग ने हाईवे को वनवे किया गया कारोई पुलिस ने बताया कि जिंदल से गुजरात जा रहा ट्रेलर छोटी कारोई के पास चाय पीने  रूके , अचानक खड़े ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई जिससे पूरा ट्रेलर जलकर राख हो गया, कोई जनहानि की सुचना नहीं है

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।