लूट की झूठी सूचना देखकर पुलिस को कराई परेड

जांच में निकली लूट की झूठी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

भाबरू। कस्बा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।बता दे मंगलवार को समय करीब 01.45 एएम पर  टेलिफोन पर कालुराम ने भाबरू थाने में सुचना दी कि मेरी चाय की होटल से एक कार मे सवार 8-10 लडके मेरे गल्ले से 10 हजार रुपये लुटकर कोटपुतली की तरफ से भाग गए। जिस पर थानाधिकारी अतर सिंह यादव मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। थाना अधिकारी ने बताया कि कालुराम से सम्पर्क कर पूछताछ की गई तो उसने 8-10 लडके द्वारा अपने गल्ले से 10 हजार रुपये की लुटपाट कर कोटपतुली की तरफ भाग जाना बताया जिस पर दिल्ली की तरफ एनएच 48 पर लगने वाले थानो पर व भिवाडी जिले में नाकाबंदी करवाई गई जिस पर शाहजहाँपुर थाना द्वारा दौराने नाकाबंदी वाहन डीएल 01 वीसी 2735 को रुकवाया गया। जिनसे इस घटना के संबंध में पूछताछ की गई बाद पुछताछ मामला पाया गया।कि कालुराम की चाय की थडी पर कुछ लोग पूर्व से ही बैठे थे जिन्होंने कालुराम से चाय बनवाई।लेकिन वे लोग बिना चाय पिये जाने लगे तो कालुराम ने उनसे चाय पीने के लिए कहा, नही पीने पर चाय के रुपये देने को कहा लेकिन वो लोग बिना चाय पिये ही बिना पैसे दिये ही चले गए। उसी दौरान वाहन डीएल 01 वी सी 2735 में सवार कुछ व्यक्ति व महिला शिवा ढाबा पर खाना खाकर बाहर निकल कर उनमे से दो व्यक्ति कालुराम से सिगरेट खरीद की तथा चाय के पैसे भी इन लोगो ने ही दे दिये। उसी दौरान पूर्व मे बैठे लडके मे से एक लडका वापस चाय की थडी पर पहुचा। जिस पर वाहन में सवार लोगो मे से एक व्यक्ति ने कहा कि यह लडका वापस आ गया है चाय के पैसे इन्ही से ले लो। इसी बात पर चाय की थडी मालिक कालुराम ने उन लोगो से झगडा कर लिया तथा उनके पैसे वापस नही दिये। फिर वो बस में बैठकर चले गए। इसके बाद कालुराम ने घटना को बढ़ा चढ़ा कर अपने गल्ले से 10 हजार रुपये लुट जाने की सुचना पुलिस को दे दी। जाँच से मामला झुठा पाये जाने पर कालुराम को समझाईस की गई तो कालुराम आवेश मे आकर उत्तेजित होकर पुलिस से उलझ गया। जिस पर पुलिस ने कालुराम को गिरफतार कर लिया।