पेच एरिया में रास्ते को अवरुद्ध करने के विरोध में सकल नागरिक मंच ने ज्ञापन सौंपा!
गुलाबपुरा/ स्थानीय सकल नागरिक मंच द्वारा पेच एरिया में मुख्य द्वार पर तारबंदी करके मार्ग बंद करने के विरोध में शहर में रैली निकाल कर उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम विनोद कुमार मीणा को सौपा! ज्ञापन में बताया कि पेच एरिया जहाँ स्पिनफेड, नगरपालिका की भूमि पर अतिक्रमण कर तारबंदी करके रास्ता बंद कर दिया गया है! पेच एरिया में बच्चों के खेलने का मैदान व हरित राजस्थान के तहत कई पेड पौधे लगाये गये है एवं पक्षी शाला भी स्थित है, वहाँ जाने का रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप लगाया गया है, जिसे शीघ्र हटाने की मांग की गई! इस दौरान भाजपा नेता धनराज गुर्जर, करतार सिंह राठौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिश शर्मा,बलवीर मेवाडा, देवीलाल शर्मा, घनश्याम सिंह, अमर सिंह, गुड्डू सिंधी, सहित सैकड़ों नगरवासी मौजूद थे!
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति