सादुलपुर डॉ. कृष्णा पूनिया ने केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर से जुड़ी व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Jun 12, 2023 - 16:51
 0
सादुलपुर डॉ. कृष्णा पूनिया ने केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर से जुड़ी व्यवस्थाओं का लिया जायजा


खिलाड़ियों के साथ चक दे इंडिया मूवी देखकर समझाया खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक की भूमिका का महत्व
राजगढ़। सोमवार को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष एवम सादुलपुर विधायक डॉ. 
कृष्णा पूनिया ने पिलानी रोड़ स्थित अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम में चल रहे 63 वें केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
डॉ. पूनिया ने खिलाड़ियों के आवास, भोजन एवं खेल मैदानों से जुड़ी हुई व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। पूनिया ने कहा कि पहली बार राजगढ़ में आयोजित होने वाले केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर किसी भी प्रकार की अनिमियता एवं लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि भीषण गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए वातानुकूलित कमरों में खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था की गई है। साथ ही शुद्ध व पौष्टिक आहार के साथ - साथ आधुनिक खेल उपकरणों से सुसज्जित खेल मैदानों के साथ अनुभवी एव दक्ष प्रशिक्षकों की सेवाएं शिविर में उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास किया गया है।
डॉ. पूनिया ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए चक दे इंडिया मूवी देखकर उन्हें समझाया कि खिलाड़ी के जीवन में प्रशिक्षक का बड़ा महत्व होता है। प्रशिक्षक की राह पर चलकर ही तय किए गए लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। 
शिविर निदेशक सबल प्रताप सिंह ने बताया कि शिविरार्थियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है। साथ शिविर के नियमानुसार प्रतिदिन के अनुसार ऑफिसर ऑफ डे की नियुक्ति कर व्यवस्थाओं को सुचारू रखा जा रहा है। 
सहायक शिविर निदेशक एवं जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम ने  बताया शिविर के दौरान खिलाड़ियों को सुबह व शाम खेल मैदान पर खेल कौशल के विकास के लिए अभ्यास करवाया जाकर उनकी छिपी खेल प्रतिभा को तराशने का काम बखूबी किया जा रहा है। 
शिविर को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह का माहौल नजर  आ रहा है। स्थानीय लोग क्षेत्र में खेल गतिविधियों के माध्यम से बन रहे खेल वातावरण के लिए विधायक की भूरि - भूरि प्रंशसा करने नजर आ रहे है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।