भीम क्रांति मंच की ओर  क्रांति दिवस मनाया गया  

Feb 14, 2023 - 16:43
 0
भीम क्रांति मंच की ओर  क्रांति दिवस मनाया गया  

          
फुलेरा (राजकुमार देवाल) भीम क्रांति मंच फुलेरा की ओर से बस स्टैंड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर सर्किल पर भीम क्रांति दिवस मनाया गया । सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा की साफ-सफाई कर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भीम क्रांति मंच फुलेरा के अध्यक्ष बीएल सांभरिया ने उपस्थित लोगों को कहा कि जहां-जहां भी बाबा साहब की मूर्ति स्थापित है वहां पर प्रत्येक माह की 14 तारीख को क्रांति दिवस का आयोजन कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर  की विचारधारा को आगे बढ़ाने में अपना अपना योगदान प्रदान करें । इस अवसर पर पत्रकार राजकुमार देवाल, गोपाल लाल नोगिया सांभर लेक को माला पहनाकर बाबा साहब की छायाचित्र भेट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दूदू बलाई महासभा संस्थान के अध्यक्ष  गोविंदसहाय नराणिया, जगदीश प्रसाद वर्मा, गोपाल ढेणवाल, पार्षद श्रवन वर्मा, विजेंद्र कतिरिया, ताराचंद गहनोंलिया,आफताब अहमद, अनिल सोनी, नवरत्न कांसोटिया, लक्ष्मी नारायण वर्मा, राजकुमार तंवर, पांचूलाल बरवड, प्रितेश वर्मा, गजेंद्र कुमार, रामजीलाल संजय चौहान,रोशनलाल नराणिया,लक्ष्मीकांत वर्मा, मुकेश वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।