राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत पर किए कटाक्ष, राठौड़ बोले प्रदेश की सरकार झूठी है नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पहुंचे चाकसू

जयपुर टाइम्स
चाकसू निस.- चाकसू कस्बे की उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में रविवार को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पहुंचे। यहां उन्होंने बूथ विजय संकल्प को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित की गई। राठौड़ ने आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर विस्तार से भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बूथ मजबूती की बात कही। साथ ही, उन्होंने मंडल अध्यक्षों को चाय चौपाल करने की भी बात कही। राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार झूठी है किसानों, बेरोजगारों व युवाओं से जो वादे किए थे उन्हें पूरे नहीं किए। पेपर लीक माफिया हावी है। भर्ती निकालकर उन्हें स्थगित करना सरकार की नियति बन गई है। उन्होंने तृतीय श्रेणी अध्यापक तबादला नीति पर सुनवाई नहीं होने पर सरकार से कोई उम्मीद नहीं लगाने की बात कहीं। राठौड़ ने मुख्यमंत्री गहलोत के अस्वस्थ होने के मसले पर चुटकी लेते हुए प्रदेश की चिकित्सीय व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए। इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव लक्ष्मीनारायण बैरवा, पूर्व विधायक प्रत्याशी रामवतार बैरवा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।