किसानो की घोर विरोधी राजस्थान सरकार - सिसोदिया
अलवर
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, अलवर (दक्षिण) जिलाध्यक्ष गोरधन सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में महामहीम राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी रैणी को ज्ञापन सौपा गोरधन सिंह सिसोदिया ने बताया कि ज्ञापन में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के स्थानीय विधायक जोहरीलाल मीणा के निवास स्थान पर गोदाम में सरकारी बारदानों में सरसो भरकर तुलवाई जा रही थी एवं राज फैड के अधिकारियों द्वारा इन बारदानों में सरसो भरवाने के लिये राजग़ढ़ से पल्लेदारों को बुलाया गया राजफैड के अधिकारियों द्वारा किसानों को राजगढ़ मण्डी में बारदाना नहीं होना बताया जा रहा है और दूसरी ओर सरकारी बारदानों में स्थानीय विधायक के घर पूरा सरकारी तंत्र सरसो तोलकर भरवा रहा था। जबकि मण्डी में किसानों के 40-50 ट्राली सरसो से भरी अपनी बारी का इन्तजार करते रहे इन सभी किसानों की सरसो बरसात के कारण भीग रही थी और सरकारी तन्त्र बारदाना ना होने के बहाना बना कर सरसो नहीं तोल रहे थे जहाँ केन्द्र सरकार गरीब किसानों के सामाजिक स्तर को ऊचा करने के लिये प्रयास कर रही है और किसानों को किसान सम्मान निधि देकर व फसल बीमा कवच जैसी अनेकों योजनाए लागू की है दूसरी और किसान विरोधी स्थानीय विधायक जिस प्रकार सरकारी मशनरी का दुरूपयोग कर किसानों को भारी नुकसान पहुचाया है ज्ञापन के माध्यम से भाजपा किसान मोर्चा अलवर (दक्षिण) स्थानीय विधायक जोहरी लाल मीणा एवं इस प्रकरण मे सम्मलित अधिकारियो/कर्मचारियों के निलम्बन की मांग करता है ज्ञापन सौपने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम धामाणी, जिला महामंत्री शिवलाल मीणा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ विधानसभा प्रत्याशी रहे विजय समरथ मीणा, सुनिता मीणा, पूर्व एस.टी.मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर मीणा, पूर्व प्रधान देवकरण मीणा, गोपाल सिंह नरूका, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री योगेन्द्र चौधरी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश शर्मा, बनवारी लाल मीणा, रामसिंह दिनकर, भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रामोतार बोहरा, बिरम सिंह, शिवदयाल व्यास, रामनिवास यादव, चरण सिंह, भाजपा मण्डल महामंत्री भाग्यशाली सैनी, पूर्ण सिंह, रामकेश मीणा, मानसिंह राजपूत, रघूवीर दयाल, लौकेश रावत, शेखर कुमार, बाबूलाल मीणा, प्रहलाद मीणा, नरेन्द्र सैनी, महेश चन्द मीणा, मांगीलाल शर्मा, शंकरलाल सैनी, हीरालाल सैनी, ओमप्रकाश जांगिड, राधेश्याम सैनी, राजेश शर्मा, राहुल पटेल, हरबक्ष यादव, जौहरीलाल जाट, बिशम्भर दयाल, शिवराम मीणा, बाबूलाल सहित भाजपा कार्यकर्ता व किसान शामिल रहे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति