हनुमान जी के मंदिर में धोक लगाकर क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की कामना की 

Apr 6, 2023 - 15:25
 0
हनुमान जी के मंदिर में धोक लगाकर क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की कामना की 

मुण्डावर। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कविता यादव ने हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर उपखण्ड मुंडावर के बेहरोज, ततारपुर,जालपिवास एवं माजरा मे आयोजित विशाल भंडारा एवं रागनी कंपटीशन कार्यक्रम मे बतौर विशिष्ट अतिथी पहुचकर हनुमान जी महाराज के मन्दिर मे धोक लगा आर्शीवाद लिया एवं क्षेत्र के अमन चैन एवं खुशहाली की कामना की। स्थानीय महिलाओं द्वारा मेजर कविता यादव का शाँल उढाकर एवं तस्वीर भेट कर स्वागत सम्मान किया।
इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष धर्मचन्द बोहरा, पूर्व कृषि उपज मंडी चैयरमेन देशराज यादव, और सरपंच भानौत संदीप चौधरी, पुर्व सरपंच प्रभुदयाल, प्रकाश बेहरोज, डीके यादव बेहरोज, श्योनारायण गुर्जर बेहरोज, भगवत प्रसाद शर्मा बेहरोज, विक्रम यादव टेहडकी, दयाराम यादव टेहडकी, हेतराम  टेहडकी, हुकमचन्द जालपिवास, हनुमान जांगिड़ जालपिवास, रामकिशोर  चूडला, हवलदार हनुमान कसाना, मेहरचंद चूडला, सुरेश शर्मा माजरा, सुनील बापडोली, मनोज, रामकरण सहित अधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।