पुलिस ने अवैध देशी पिस्तौल के साथ को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध देशी पिस्तौल के साथ को किया गिरफ्तार

सरदारशहर। पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर हेडकांस्टेबल सुरेंद्र कुमार स्वामी, कांस्टेबल नंदलाल डूडी और कांस्टेबल विनोद कुमार ने कार्रवाई करते हुए होली धोरा पानी की टंकी वार्ड 35 निवासी आदिल पुत्र मोहम्मद असलम सब्जीफिरोस उम्र 24 साल को चौधरी कुआं के पास से अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर चौधरी कुआं के पास पहुंचे तो एक युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर छुपाने लगा। हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार स्वामी ने युवक को काबू कर नाम पूछा तो युवक अपना नाम पता बताने से हिचकीचाने लगा और अपना नाम नहीं बताया। पुलिस ने तसल्ली देकर वापस नाम पूछा तो उसने वार्ड 35 होली धोरा पानी की टंकी के पास निवासी आदिल पुत्र मोहम्मद असलम सब्जीफिरोस उम्र 24 साल होना बताया। युवक को छुपने का कारण पूछा तो डरता हुआ लड़खड़ाति आवाज में कोई संतोषजनक जब नहीं दिया। जिस पर पुलिस को शंका होने पर युवक की तलाशी ली तो युवक के पास एक लोहे का बना देसी अवैध पिस्टल मिला। पुलिस ने उक्त देसी पिस्टल के लाइसेंस और परमिट के बारे में पूछा तो उक्त युवक ने बताया कि उसके पास कोई लाइसेंस या परमिट नहीं है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आदिल सब्जीफिरोस उम्र 24 साल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ करेगी कि वह अवैध देसी पिस्टल कहां से और किसलिए लाया था।