गंदे पानी की निकासी नहीं होने से लोग परेशान

Jan 22, 2023 - 15:48
 0
गंदे पानी की निकासी नहीं होने से लोग परेशान


सुजानगढ़ (नि.सं.)। शहर के वार्ड 55 स्थित प्रगति नगर के निवासी नगरपरिषद की उदासीनता के चलते मुख्य मार्ग पर गंदा पानी जमा होने से परेशानी का सामना कर रहे है। वार्ड के विनोद गहलोत ने बताया कि मोतीजी की चक्की से छापर रोड को जोड़ने वाले मार्ग पर पानी जमा होने व घरों के पानी की निकासी नहीं होने के कारण उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। धन्ननाथ सिद्ध ने बताया की वार्ड के लोगों ने पिछले वर्ष इकट्ठा होकर को नगरपरिषद सभापति नीलोफर गौरी को ज्ञापन सौंपा था। जिस पर सभापति, नगरपरिषद आयुक्त ने दो माह में समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। वार्ड वासियों ने बताया कि कई बार गंदा पानी घरों में भी घुस जाता है। वार्ड के लोगों ने नगरपरिषद से प्रगति नगर के मुख्य मार्ग पर नई सड़क का निर्माण करवाकर पानी की समस्या का स्थाई समाधान करवाने की मांग की है। वार्ड के नंदू दूधवाल, नरेंद्र भामू, रामचंद्र जांगिड़, महेंद्र गोदारा, महेंद्र गुलेरिया, पार्षद जितेंद्र सिंह, रामनिवास घोटिया, श्याम सुंदर पारीक आदि ने प्रशासन से समस्या का स्थायी समाधान किए जाने की मांग की है। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।