नारी चौपाल का हुआ आयोजन विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं को सरकार की योजना, नियम, अधिनियमों की जानकारी की गई प्रदान

अलवर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाए जा रहे नवाचार नारी चौपाल का ब्लॉक नीमराना की ग्राम पंचायत रोडवाल में आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तीकरण करना, बढते हुये लिंगानुपात में सुधार, महिलाओं की गरिमा एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु महिलाओं से संबंधित विभागीय योजनाओं, नियमों अधिनियमों के प्रचार प्रसार एवं जागरूकता हेतु नवाचार लाना है।
जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने नारी चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि लिंगानुपात के स्तर को सुधारने के लिये जिले में आयोजित होने वाली नारी चौपालों का विशेष योगदान रहेगा। नारी चौपालों के आयोजन से सामाजिक सोच मे परिवर्तन होगा व भ्रूण हत्या, लिंग जाँच जैसे अपराध होने से रूकेंगे। महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने मे भी मदद मिलेगी। साथ ही उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही भी हो पायेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रशिक्षु आईएएस रिया डाबी ने महिलाओं को अपने हक के लिये स्वयं आगे आने का आव्हान करते हुए कहा कि समाजिक कुप्रथाओं को समाप्त कर महिलाएं आगे आये एवं समाज के विकास में अपनी भागीदारी निभायें तथा महिला जनप्रतिनिधि अपने कार्यों को अच्छी तरह समझकर उनका बेहतर क्रियान्वयन करें।
सरपंच जयसिंहपुरा अभिलाषा ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारो की जानकारी प्रदान करके ही उन्हे अग्रिम पंक्ति में लाया जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा संचालित चिरंजीवी योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना, शुभ शक्ति योजना, जनाधार पंजीकरण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
महिला अधिकारिता विभाग उपनिदेशक ऋषिराज सिंगल ने घरेलू हिंसा रोकथाम, वन स्टॉप सेन्टर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र, व बाल विवाह रोकथाम व महिला अधिकारिता विभाग की योजनाएं शिक्षा सेतु निःशुल्क आरएससीआईटी, आरएससीएफए संशोधित महिला विकास ऋण योजना, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है जिनकी जानकारी जिला प्रशासन द्वारा इन चौपालों के माध्यम से प्रदान की जाएगी एवं महिलाओं को स्वरोजगार से भी जोड़ने का कार्य भी किया जायेगा। कार्यक्रम के समापन पर नारी चौपाल में उपस्थित समस्त महिलाओं को घूघंट मुक्त अलवर की शपथ दिलवायी गयी। नारी चौपाल में विभागीय योजनाओं की स्टॉलस के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया एवं प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण कर प्राप्त परिवादों का निस्तारण किया गया। नारी चौपाल में नवजात बच्चियों से केक कटवाया गया।
अतिथियों द्वारा राज्य स्तर पर पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता चंचल यादव एवं विज्ञान वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता दीपा गुप्ता, सिल्वर पदक विजेता मोना यादव, राजीविका में उत्कृष्ट कार्य करने पर ज्योति कंवर, रजनी यादव, तुलसा कंवर, ममता गुर्जर, संतोष प्रजापत, निशा मीणा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में तहसीलदार पुष्पेन्द्र जायसवाल, बीसीएमओ डॉ. गजराज, सी.डी.पी.ओ राजकुमार यादव, ब्रांड एम्बेसडर बीबीबीपी आशा सुमन, थानाधिकारी सुनीलाल मीना, डॉ दीपशिखा, पीईओ स्वाति पारिख, अनिता यादव, महिला पर्यवेक्षक सरोज यादव, संतोष यादव, सहायक विकास अधिकारी राजेश पंवार सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।