एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

सुजानगढ़ (नि.सं.)। एक तरफ जहां दिन भर मकर सक्रांति के पूर्व की धूम शहर में मची थी, वहीं चायनीज मांझा लोगों के लिए आफत बन रहा था। दिन भर में करीब एक दर्जन लोग चायनीज मांझे से घायल होकर बगड़िया अस्पताल पहुंच। सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया उप जिला अस्पताल में 10 बजे से ही चाइनीज मांझे से कटकर घायल हुए लोग आने लगे। दोपहर बाद तक करीब एक दर्जन घायल लोग ईलाज के लिए पहुंचे। ज्यादातर लोग बाइक पर चलते हुए चोटिल हुए। जिनमें किसी का हाथ तो कईयों की नाक, किसी के होंठ, तो किसी का पैर चाइनीज धागे से कट गया।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।