नियमितीकरण को लेकर जिला कलेक्टर  को सौंपा ज्ञापन

Feb 2, 2023 - 16:12
 0
नियमितीकरण को लेकर जिला कलेक्टर  को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे में नियमितीकरण को लेकर राजस्थान कृषि उपज मंडी समिति मैं कार्यरत  ठेका कर्मीयों ने  जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा ठेका कर्मी पीयूष छीपा ने बताया कि सभी विभागों में नियमितीकरण का दौर चल रहा है लेकिन अभी तक कृषि विपणन विभाग मे जो प्लेसमेंट एजेंसी या ठेका कर्मी लगे हुए हैं उनका कुछ नहीं हुआ है जिस की मांग को लेकर आज  कार्मिकों ने ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि आगामी दिनों में सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो जयपुर में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा बार-बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा एवं राजस्थान के विधायकों को ज्ञापन के जरिए एवं मौखिक रूप से अपनी मांग को लेकर लगातार कार्मिकों के द्वारा अवगत करवाया जा रहा है लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है इसलिए आज जिला स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।