यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार महंत सरजुदास को  गंगापुर विशेष कोर्ट में किया पेश,न्यायिक हिरासत में भेजा 

यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार महंत सरजुदास को  गंगापुर विशेष कोर्ट में किया पेश,न्यायिक हिरासत में भेजा 

गंगापुर/ दिनेश लक्षकार, यौन शोषण के मामले में घोड़ास गांव के हनुमान मंदिर के महंत सरजू दास को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को गंगापुर में अवकाशकालीन विशेष कोर्ट में पेश किया,जहां कोर्ट ने महंत सरजू दास को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश पारित किया ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल खटीक ने बताया कि नाबालिग से यौन शोषण के बाद पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद महंत सरजू दास को गिरफ्तार किया गया । बुधवार को 8 थानों की पुलिस घोडास आश्रम पर पहुंची और वहां महंत सरजूदास को थाने लाकर कड़ी पूछताछ की गई।  इस दौरान महंत ने कुछ विषाक्त पदार्थ खा लिया इस पर पुलिस ने महंत को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद महंत सरजू दास की तबीयत ठीक बताई जा रही है ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा खटीक ने बताया कि महंत को गंगापुर के अवकाशकालीन विशेष कोर्ट में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया।जहां से न्यायालय ने महंत को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इससे पूर्व पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी महंत को घोड़ास आश्रम ले जाकर घटना की तस्दीक की। महंत को पुलिस कड़ी सुरक्षा में गंगापुर लेकर आए। इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई वहीं पुलिस ने कोर्ट को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया।