जादू कोई चमत्कार व तंत्र विद्या नहीं है वरन ये एक विज्ञान है- जादूगर शिव कुमार


- जादूगर शिव कुमार का जादू शो का उदघाटन आज
अलवर। शहर के गोपाल टॉकीज में 23 दिस बर को जादूगर शिव कुमार के जादू शो का उद़घाटन होगा। जिसे देखने के लिए अलवर की जनता में उत्सुकता बनी हुई है।
जादूगर शिव कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि अलवर में वे चार साल बाद पुन: जादू शो दिखाने आए हैं। वहीं वे अलवर जिले के रहने वाले हैं। ऐसे में उन्हें ओर भी खुशी होती है जब वे अपने जादू शो द्वारा जादुई करिश्मा दिखाते हेैं। शुक्रवार को जादू शो का उदघाटन मंत्री टीकाराम जूली करेंगे। उन्होंने बताया कि वे अपने जादू शो के माध्यम से जनता को अनेक शिक्षा देने के लिए जागरूक करते हैं। उनका कहना है कि जादू कोई चमत्कार व तंत्र विद्या नहीं है वरन ये एक विज्ञान है ओर नजरिये का फर्क है। आज हर जगहों पर चमत्कार के नाम पर ठगी की जा रही है, ऐसे में जनता को जागरूक होना होगा। जादूगर शिव कुमार ने बताया कि शहर के गोपाल टॉकीज में प्रतिदिन 2 शो जादू के दिखाए जाएंगे। जिसमें दोपहर एक बजे व शाम साढ़े 6 बजे तथा रविवार को तीन शो दिखाए जाएंगे जिसमें एक दोपहर एक बजे, शाम चार बजे ओर शाम साढ़े छह बजे दिखाया जाएगा।
जादूगर शिव कुमार ने बताया कि वे अपने जादू शो में पानी के अन्दर मौत को चैलेन्ज देना, एक लड़के के आठ टुकड़े, नाग कन्या से जादूगर का युद्ध, करोड़ों रुपयों की बारिश ओर बरमूडा ट्राइगल इफेक्ट ऑन स्टेज विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें जादू के प्रति एक लगाव था। जिसे उन्होंने अपने गुुरु से जादू विद्या सीखकर आज वे जनता के बीच जाकर जादू का करिश्मा दिखा रहे हैं।