विधायक ने विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग

Mar 29, 2023 - 15:55
 0
विधायक ने विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग

मुण्डावर। क्षेत्रीय विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी मुंडावर जीण माता मंदिर में विशाल भंडारे व रागिणी कॉम्पिटिशन कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ने माता के दरबार मे मत्था टेका विधानसभा क्षेत्रवासियों के अमन चैन की कामना की इस दौरान साथ मे मुंडावर प्रधान प्रतिनिधि महेश गुप्ता मुंडावर सरपंच सोनू भारद्वाज, ज़िला परिषद सदस्य ईश्वर यादव, सोरखा सरपंच सरजीत चौधरी, पेहल सरपंच मुकेश चौधरी, नंगली ओझा सरपंच धर्मेंद्र चौधरी, गांधीनगर सरपंच उदय जाटव, पूर्व मंडल अध्यक्ष मगन खंडेलवाल, गोपी पटेल, संजय यादव आदि उपस्थित रहे।
 वही दूसरी और विधायक मंजीत धर्मपाल ने सिहाली कलां ग्राम पहुँचकर पूर्व में प्रजापत समाज के मंगलराम प्रजापत सिंह के पुत्र ओमपाल की शहजादपुर में मिट्टी में दबने से मौत हो गयी थी जिसमे मुंडावर विधायक द्वारा 1 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी उसे पूरा करते हुए उसके निवास सिहाली कलां पहुँचकर आज 29 मार्च को उन्हें 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी विधायक ने परिवारजनों को आस्वस्त किया भविष्य में भी कोई काम हो तो मुझे याद करना। 
इस दौरान साथ मे प्रधान प्रतिनिधि महेश गुप्ता, जिला परिषद सदस्य ईश्वर यादव ,मुंडावर सरपंच सोनू भारद्वाज, गांधीनगर सरपंच उदय जोरिया, शीलगांव सरपंच देवेंद्र, अजरक मंडल पूर्व अध्यक्ष बसन्ता राम चौधरी, कप्तान सत्यवीर सिंह ,राजू पंच, मनोज कौशिक उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।