लक्ष्मीनारायण पहुंचे आपणी पाठशाला, भवन निर्माण के लिए किया सहयोग
चूरू। तारानगर तहसील के मोरथल निवासी अध्यापक लक्ष्मीनारायण मेघवाल 20 मार्च को आपणी पाठशाला में पहुंचें और झुग्गी झोपड़ी के गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए नये भवन निर्माण में 11111 रुपए राशि देकर सहयोग किया। अध्यापक लक्ष्मीनारायण ने बताया मेर प्लान कुछ ही माह के बाद सेवानिवृत्त होने पर आपणी पाठशाला के बच्चों के बिच पहुंचकर कुछ सहयोग करने का था। लेकिन आपणी पाठशाला संचालक धर्मवीर जाखड़ 23 मार्च को भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ कर रहे हैं। इतना बड़ा महान कार्य कर रहे हैं। तो मेरे से रुका नहीं गया मैं आज ही इन छोटे छोटे न्हनौ प्यारे बच्चों के बिच उपस्थित हुआ। ये भी गरीब बच्चे देश का भविष्य है। अपने छोटे छोटे सहयोग से ये बच्चे शिक्षित होंगे। राष्ट्र निर्माण के लिए आगे बढ़ेंगे, नौकरी लगगे अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी शिक्षा से जोड़ेंगे। इसलिए मैं सभी लोगों से अपील कर रहा हूं आप यहां आए और इनका जैसा भी सहयोग हो जरुर करें। धर्मवीर जाखड़ और आपणी पाठशाला के सम्पूर्ण स्टाफ धन्यवाद के पात्र हैं।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति