शाहपुरा जिला चिकित्सालय में पानी का अभाव मरीज और परिजन परेशान

भीलवाड़ा/ शाहपुरा जिला मुख्यालय पर एकमात्र सरकारी अस्पताल सैटेलाइट जिला चिकित्सालय में पानी के अभाव के कारण मरीज एवं परिजन परेशान है जानकारी के अनुसार शाहपुरा सैटेलाइट जिला चिकित्सालय में पीने के पानी एवं शौचालय आदि में पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होती है मरीज ने बताया कि लेडीज वार्ड के शौचालय में आए दिन हाथ धोने का पानी भी नहीं मिलता है कोई जागरूक मेरीज शिकायत करता है तो पानी सप्लाई होती है इसी प्रकार मरीजों के विश्रांति गृह में वाटर कूलर लगे हुए हैं लेकिन कभी-कभी चलते है एवं पीने का ठंडा पानी उपलब्ध नहीं होता है चिकित्सालय द्वारा विश्रांति ग्रह को ताला लगा दिया जाता है एवं गंदगी का आलम है चिकित्सालय के आपातकालीन दरवाजे पर लगा हुआ पीने के पानी के कूलर में खारा पानी आता है जबकि शाहपुरा क्षेत्र में मीठे पानी का अपार भंडार है एवं जलदाय विभाग द्वारा मीठा पानी ही सप्लाई होता है शाहपुरा सैटेलाइट जिला चिकित्सालय में मरीज एवं परिजन पीने के पानी एवं अन्य पानी के लिए तरसते हैं एवं पीने के लिए बाहर से पानी की बोतल खरीदकर लानी पड़ती है जबकि चिकित्सालय के व्यवस्थापक द्वारा कहना कि सभी व्यवस्थाएं माकूल है और पीने का पानी एवं टंकीयो में पानी पर्याप्त है गौरतलब है कि शाहपुरा सेटेलाइट जिला चिकित्सालय भारत में हम राजस्थान में अव्वल है और व्यवस्थाओं को लेकर पुरस्कार प्राप्त है