प्रधान की मौजूदगी में पूर्व मंत्री ने ली साधारण सभा की बैठक 

Apr 18, 2023 - 15:55
 0
प्रधान की मौजूदगी में पूर्व मंत्री ने ली साधारण सभा की बैठक 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक का आयोजन पंचायत समिति सभागार में किया गया। प्रधान मनभरी देवी मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व उप प्रधान दीवानसिंह भानीसरिया ने कहा कि हेमासर व मलसीसर गांव में आपणी योजना की पाईप लाईन डालने का काम अधूरा पड़ा है, पूरा क्यों नहीं किया जाता है। जो कनेक्शन हो गए, उनमें पानी क्यों नहीं आता। भानीसरिया ने कहा कि अगर गांव के लोग आपसे जिद बहस करते हैं, तो आपका ठेकादार थाने चला जाता है। ऐसा नहीं चलने वाला। जिस पर संवेदक की ओर से सुमित शर्मा ने कहा कि गांव वाले गाली गलोच करेंगे, तो थाने जाना पड़ेगा। इस पर भानीसरिया ने कहा कि काम पूरा करो, विवाद होगा ही नहीं। भानीसरिया ने कहा कि लाईन डालने के लिए नई सड़क नहीं तोड़ने देंगे। जिस पर उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने अधिकारियों को मिल बैठकर समस्या के समाधान के निर्देश दिये। 
 इसी प्रकार महावीर सिंह पार्वतीसर ने कहा कि कोलासर में आधे पेयजल कनेक्शन हुए हैं, अभी पेयजल किल्लत का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। आप समस्या का समाधान करिये। इसी प्रकार मालासी से धनराजसिंह ने कहा कि मालासी में पानी की बूंद तक नहीं आती, मालासी को सीधा भीमसर से लाईन डालकर जोड़ा जावे। जिस पर एक्सईएन ने कहा कि सीधा जोड़ दिया जायेगा। 
 दूसरी ओर पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने कहा कि बार-बार ग्रामीण जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत करवाने के बाद भी अधिकारी पेयजल समस्या के प्रति गंभीर क्यों नहीं है। खेमाराम मेघवाल ने कहा कि गांव मगरासर में पानी नहीं जाता, मालासी के लोग दुखी हैं, आप समस्या का समाधान क्यों नहीं करते। खेमाराम मेघवाल ने कहा कि मंगलूणा के अनेक ट्यूबवेल चालू नहीं है, उनको चालू करवाईये और स्थिति पर नजर रखिये। 
 शोभासर सरपंच इमरान खान ने कहा कि 6 माह पहले ढ़ाणियों में पेयजल लाईन डालने के बावजूद भी कनेक्शन चालू नहीं किए गए। इसी प्रकार शोभासर से मंगलूणा की जर्जर पाईप लाईन को बदले जाने की मांग भी सरपंच ने की। 
 एक्सईएन रामावतार सैनी ने बजट घोषणा के तहत बनवाये गए ट्यूबवेल्स के बार में जानकारी दी। इसी प्रकार चरला से विक्रमसिंह ने कहा कि गांव में पानी की टंकी का निर्माण तीन माह से बंद पड़ा है। ठेकेदार न तो बिजली का कनेक्शन लेता है और न ही जनरेटर लगाकर काम चालू करता है। जिस पर पूर्व मंत्री ने एक्सईएन राजेश शर्मा से कहा कि आपने ठेकेदारों को इतनी छूट क्यों दे रखी है। इस पर एक्सईएन ने ठेकेदार को गंभीरता से काम करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा के आवेदनों में ई मित्र संचालकों द्वारा लोगों से ज्यादा पैसे वसूलने का मुद्दा विक्रमसिंह ने उठाया। लोढ़सर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा ने कहा कि सिंगल फेज के बंद पड़े ट्यूबवेल के कनेक्शन सरपंचो को पूछे बिना हटवा दिये गये, आज वो नहर बंदी के वक्त सारे ट्यूबवेल काम आ जाते, लेकिन कनेक्शन क्यों हटवाये गये, जिस पर विद्युत निगम ने कहा कि जलदाय विभाग के पत्र पर ये कार्यवाही की गई। 
 उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने कहा कि प्रशासन गांवो के संग के साथ-साथ 24 अप्रेल से महंगाई राहत शिविर लगने वाले हैं, इसलिए अधिक से अधिक लाभार्थियों को कैंप तक लाया जावे, ताकि सरकारी योजनाओं के बढ़े हुए लाभ लोगों को मिल सकें। इस अवसर पर तहसीलदार प्रवीण कुमार, विकास अधिकारी शिव कुमार शर्मा, वन विभाग से ओकेश यादव, पशु चिकित्सक डॉ. लालचंद शर्मा, बोबासर के सरपंच प्रति. आनंदसिंह, एक्सईएन रामावतार सैनी, सरपंच संघ के अध्यक्ष केशराराम गोदारा, नौरंग सिलू, भवानीसिंह, घनश्याम भाटी, रामानंद फलवाड़िया, गिरधारीलाल कांटीवाल सहित अनेक ग्रामीण जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक के अंत में प्रधान मनभरी देवी मेघवाल ने कहा कि जो भी समस्याएं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने रखी हैं, उनका समाधान फटाफट होना चाहिए और इसका कितना समाधान हुआ है, इसके लिए 15 दिन बाद फिर से मीटिंग की जायेगी। 

प्रधान मौजूद-पूर्व मंत्री ने किया मीटिंग का संचालन -
  बैठक में प्रधान मनभरी देवी मेघवाल शुरू से ही मौजूद रहीं। लेकिन उनके पति व पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने पूरी मीटिंग का संचालन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। हालांकि पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल वर्तमान समय में जनप्रतिनिधि नहीं हैं, इसके बावजूद भी उन्होंने पूरी मीटिंग में सक्रियता के साथ भाग लेकर संचालन किया, जिस पर किसी ने कोई आपति नहीं की। इसी प्रकार जिला प्रमुख वंदना आर्य के पति रवि आर्य भी मीटिंग में करीब 15 मिनट तक पूर्व मंत्री के पास बैठे रहे। लेकिन शुरूआती 15 मिनट बाद ही वो बैठक से चले गए। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।