पाली में आयोजित जंबूरी में स्थानीय संघ विराटनगर के स्काउटर ने दिया ईमानदारी का परिचय

पाली में आयोजित जंबूरी में स्थानीय संघ विराटनगर के स्काउटर ने दिया ईमानदारी का परिचय

विराटनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ विराटनगर के परमानंद ओपन ट्रूप के स्काउट आदित्य जांगिड़ ने पाली में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी में ईमानदारी का परिचय दिया।ग्रुप लीडर विक्रम कुमार कुंभावत ने बताया कि स्काउट आदित्य को एक किट मिला जिसमे एक पर्स था और उसमे 6500 रुपए भी थे।आदित्य ने यह बात अपने स्काउट मास्टर विनोद कुमार कुंभावत को बताई।स्काउट मास्टर के माध्यम से सचिव फूलचंद मीणा और सभी स्टाफ साथियों ने पंजाब निवासी आकाशदीप का एक कार्ड के माध्यम से पता लगाया और उसे फोन से बुलाकर सभी सामान और रुपए पर्स सहित लौटाया। इस अवसर पर सचिव फूलचंद मीणा,रामगोपाल सैनी, हीरालाल स्वामी,नत्थुराम यादव सहित विराटनगर के स्काउट और गाइड मौजूद रहे। वहीं उपस्थित लोगों ने आदित्य जांगिड़ के ईमानदारी कार्य की प्रशंसा की है।