In the block level meeting, the subdivision officer gave necessary instructions to the officers

In the block level meeting, the subdivision officer gave necessary instructions to the officers


सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा उपखंड अधिकारी उपेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन पंचायत समिति सभागार में किया गया। उपखंड अधिकारी ने बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की एवं आमजन की समस्याओं के संबंध में शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने पुनः: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी को राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना हेतु निर्देशित किया और वैक्सिनेशन बढ़ाने के लिये भी निर्देश प्रदान किए। उन्होंने  चिरंजीवी योजना से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए भी सभी कार्मिकों को पाबंद करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जलदाय विभाग को जल जीवन मिशन के तहत आदलवाड़ा खुर्द और रेवतपुरा गांव में हो रहे पानी की टंकी के निर्माण में प्रगति लाने हेतु और सभी जगह पर स्थित पानी की टंकियों की सफ़ाई करवाकर उन पर सफ़ाई की तिथि और आगामी सफ़ाई की तिथि अंकित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों के दोनों तरफ़ बबूल के वृक्षों को शीघ्रता से हटाने के निर्देश दिए। चौथ का बरवाड़ा में आगामी दिनों में भरने वाले चौथ माता मेले के मद्देनज़र एसडीएम ने बरवाड़ा-चोरू सड़क पर दोनों तरफ़ मिट्टी डालने एवं पैच कार्य करवाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी को सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आमज़न को चिरंजीवी योजना का लाभ लेने के लिये रजिस्ट्रेशन कराने हेतु समझाइश करने के लिये निर्देशित किया और सभी आँगनवाड़ी केंद्रों पर सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद विकास अधिकारी को पेंशन के लम्बित प्रकरणों का नियमानुसार अविलंब निस्तारण करने और चौथ माता मेले के सम्बंध में दुकानों का आवंटन पारदर्शी तरीक़े से करवाने के लिए और सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए। उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार को संपर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों का नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करवाने, न्यायालय की पत्रावलियों के समय सीमा में जवाब भिजवाने हेतु और भूमि आवंटन सम्बंधित पत्रावलियों में नियमानुसार कार्यवाही कर रिपोर्ट भिजवाने हेतु निर्देशित किया, साथ ही पीएम किसान और डीएमआईएस के प्रकरणों में भी नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्थानीय पंचायत से समन्वय कर विद्यालयों की साफ़ सफ़ाई करवाने  और आगामी निष्पादक समिति की बैठक में ब्लॉक रैंकिंग जारी करने के भी निर्देश उपखंड अधिकारी ने बैठक में दिए। इस  दौरान बैठक में तहसीलदार सुरेश जैन, विकास अधिकारी समीक्षा वर्मा एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।