गौरव बुडानिया ने किया मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद का पदभार ग्रहण

Feb 7, 2025 - 21:39
 0
गौरव बुडानिया ने किया मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद का पदभार ग्रहण


सवाई माधोपुर, 7 फरवरी। संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-1) विभाग, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार आईएएस गौरव बुडानिया ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला परिषद एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), सवाई माधोपुर का पदभार ग्रहण कर लिया हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात् उन्होंने विभिन्न शाखाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर निजी सहायक सहित जिला परिषद के कार्मिक मौजूद रहे। निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा ने उन्हें पदभार सौंपा। पदभार ग्रहण करने पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी।
जिला परिषद सीईओ गौरव बुडानिया ने पदभार ग्रहण करते ही जिला परिषद अधिकारी व कार्मिकों की बैठक ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय करते हुए उन्हें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओ को आमजन तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिए। कार्य ग्रहण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, माडा, सांसद, विधायक विकास योजना सहित सरकार की अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं, फ्लैगशिप स्कीम का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर अंतिम छोर पर बैठे पात्र लाभार्थी तक पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया वर्ष 2021 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। उन्होंने सहायक कलक्टर भीलवाड़ा, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर के पद पर अपनी सेवाएं दी है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।