कोई अधिकारी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी- जिला प्रभारी डॉ. कल्ला - जिला परिषद् सभागार में हुई जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक


अलवर। जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद् सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
प्रभारी मंत्री कल्ला ने उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आमजन से जुडी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने की दिशा में प्रमुखता से कार्य करें। किसी भी सूरत में आम आदमी अपने कार्यों के प्रति परेशान नहीं होना चाहिए। यदि कोई अधिकारी लापरवाही करता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जाए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जोड़ा जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि एनएफ एस से वंचित परिवारों को जोडऩे का कार्य किया जाए तथा अपात्र लोगों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि महात्मागांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा की सतत मॉनिटरिंग की जाए तथा विद्यालयों में प्रवेश लॉटरी के माध्यम से ही सुनिश्चित करें। उन्होंने समाज कल्याण के अधिकारियों को भी निर्देश दिए। सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनाधार पोर्टल पर आ रही समस्याओं का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कौशल एवं उद्यमिता विभाग अधिारियों से कहा कि बेरोजगार युवक.युवतियों को सरलतम प्रक्रिया से लाभ मिले। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई योजना एवं शहरी क्रेडिट योजना पर विशेष फोकस अधिकारियों द्वारा किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना के तहत अलवर जिले में 64008 कृषि उपभोक्ताओं का बिल शून्य आ रहा है जो कि हर्ष की बात है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार की राज्य के लोगों के घर बसाने के लिए है ना कि उजाडऩे के लिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याण के लिए पूर्णत: समर्पित भाव से कार्य कर रही है इसलिए अधिकारियों को भी जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बैठाकर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी सूरत में आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव सिरमोली में एक मकान में रह रहे अरशद के मकान को वन विभाग के अधिकारियों को बेघर करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को साफ तौर पर तीन दिन में मामले का निस्तारण करने के लिए कड़े निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह तय करे कि पूरी इच्छा शक्ति के साथ जनहित के कार्यों को अपना समझ कर पूरे जोश के साथ किया जाए तथा उन कार्यों की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने राहुल गांधी की यात्रा के तहत जिस शिद्दत के साथ जिले में विकास कार्य किए उन्हें बदस्तूर जारी रखा जाए ताकि अलवर को विकास को नये पंख लग सके।
इस अवसर पर मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान, विधायक साफिया खान, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, उपजिला प्रमुख ललिता मीना, प्रधान दौलतराम जाटव, वीरवती, डॉ. विनोद कुमारी, बीपी सुमन, भौरी देवी, नसरू खान, उपप्रधान जयप्रकाश, सभापति घनश्याम गुर्जर, पूर्व सभापति अजय अग्रवाल, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधिक्षक सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।