आई.ए.एस.अधिकारी का किया स्वागत

Dec 27, 2022 - 15:27
 0
आई.ए.एस.अधिकारी का किया स्वागत

खैरथल

खैरथल को जिला बनाने की पुरजोर मांग करने वाले गैर राजनीतिक संगठन खैरथल विकास मंच की ओर से पहली बार किसी आई ए एस अधिकारी की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया खैरथल विकास मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने खैरथल को तहसील का दर्जा दिए जाने के बाद तहसीलदार पद पर प्रिशिक्षु आई ए एस अधिकारी रिया डाबी को नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए मंगलवार को कार्यालय में पहुंच कर बुके भेंटकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी शिष्टमंडल ने उनके साथ अनौपचारिक बातचीत करते हुए क्षेत्रीय मस्याओ, कृषि प्रधान होने, कृषि उत्पादन पर आर्थिक स्थिति की निर्भरता और विकास की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए आवश्यकताओं से अवगत कराया।
शिष्टमंडल में पीसीसी सदस्य गिरीश डाटा,श्याम लाल शर्मा, मनोहर लाल परवाना संजय परवाना शामिल रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।